पानी पानी हुई भारत की राजधानी, भयंकर जाम, गाजियाबाद में सड़क धंसी

नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश से कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बन गई है. पानी से लबालब भरी सड़कों पर बाढ़ सा नजारा है और सड़कों पानी से भरी हैं तो हर तरफ भयंकर जाम भी लगा है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कें पानी से लबालब भरी है. इस वजह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई है. सड़कों पर वाहनें खड़ी हैं या धीरे-धीरे रेंग रही हैं. लोग दफ्तर के लिए लेट हो रहे हैं इसलिए कई दिन बाद हुए बारिश को भी कोस रहे हैं.

बारिश और जलजमाव के कारण गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक सड़क टूट गई है. वहीं राजनगर फ्लाईओवर पर घुटने भर पानी लगी हुई है. मूलचंद, आईटीओ बदरपुर, महरौली, मूलचंद, धौलाकुंआ, मयूर विहार समेत तमाम इलाकों में भारी जाम है. ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने की भी खबर है. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

गाजियाबाद में भी एक मकान गिरने की सूचना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और छिट-पुट बारिश होती रहेगी. गाजियाबाद के कई इलाकों में घरों के बेसमेंट में पानी भर गया जहां काफी लोग बिजली का मीटर लगाए हैं. इस वजह से सुबह से दोपहर बाद तक वैशाली के कई सेक्टरों में बिजली काट दी गई. मोटर लगाकर बेसमेंट में जमा पानी निकाला जा रहा है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की-फुल्की बारिश दिन भर होती रहेगी. तो अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और कहीं आने-जाने का प्लान बना रहे हैं तो कोशिश किजिए कि मेट्रो का ही प्रयोग करें क्योंकि सड़कों पर अभी भी भारी जाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *