लोकसभा चुनावों की गिनती का काम जारी है। जिन सीटों पर कांटे की टक्कर है वहां प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई हैं।
ऐसी ही एक सीट है पाटलिपुत्र लोकसभा। यहाँ सुबह से हीं शाह मात का खेल चल रहा है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी के रामकृपाल यादव बढ़त बनांये पर वह ज्यादा देर तक टिका नहीं रह सका।
अभी की हालात देखे तो राजद की मीसा भारती महज 1352 वोटों से आगे चल रही हैं। बीच में मीसा 10 हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली थीं पर धीरे-धीरे वह अंतर कम होता गया।
हालांकि कुछ ख़बरों के अनुसार मीसा मामूली अंतर से पीछे चल रही हैं, पर चुनाव आयोग की अधिकृत आंकड़े को देखें तो मीसा अभी भी मामूली अंतर से आगे चल रही हैं।
वही पटना साहिब में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद काग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से लगभग पौने दो लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।