भारत में घुसपैठ कराने और आतंकवाद फैलाने का आरोप झेल रहे पाकिस्तान को अपने ही कब्जे वाले कश्मीर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जमकर विरोध हो रहा है। पीओके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नवाज शरीफ और जरदारी की पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में वहां 14 लोगों का कत्ल कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने वहां ‘गो नवाज गो’ के नारे लगाए। लोगो का आरोप है कि नवाज की पार्टी ने गत २१ जुलाई को हुए चुनाव में गड़बड़ी कर जीत हासिल की है और जिन लोगों ने आवाज उठाई उनको मार दिया गया।
चुनाव के दौरान पकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाक सेना ने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों को जबरन पकड़ा था। इसके बाद वहां 21 जुलाई को मीरपुर में 3 शव और 25 तारिख को मुजफ्फराबाद से 2 शव मिले। ये शव गोलियों से छलनी थे जो गोलियां मिली है वो पाकिस्तानी आर्मी की है। लोगों का आरोप है के चुनावों में धांधली की गई और जिन लोगों ने आवाज उठाई उनको मार दिया गया।
गौरतलब है कि पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी ने POK में एक बड़ी चुनावी जीत हासिल की है। शुक्रवार को इलेक्शन के बाद पीओके में एक पब्लिक रैली में नवाज की पार्टी में नवाज ने कहा, ‘हमें बस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा। हमें शहीदों को याद रखना है…’
पीओके के मुजफ्फराबाद में नवाज के इन्हीं दावों की भद पिटती दिखाई दी। जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। आगजनी की तस्वीरें, वीडियो दुनिया देख रही है। पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में यह प्रदर्शन 26 तारीख को हुआ था।