पाकिस्तान में इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना तय

इस्लामाबाद, 26 जुलाई-पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान ने आम चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियों को क्लीन बोल्ड करते हुए राजनीतिक पारी अपने नाम कर ली है और वह देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर जल्द ही सत्ता की कमान संभालेंगे। नया पाकिस्तान के नाम से चुनाव लडनेे वाली उनकी पार्टी सबसे बडी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन दूसरी तरफ विरोधी दलों ने चुनावों में धांधली की बात कही है। श्री्र खान ने राजधानी इस्लामाबाद के समीप अपने घर से एक टेलीविजन संबोधन में कहा “जिस विचारधारा के लिए 22 साल पहले मैंने एक शुरूआत की थी उसे लागू करने के लिए अल्लाह ने मुझे माैका दिया है1” उधर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थकों ने इमरान खान और सेना के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन चुनावों में जमकर धांधली हुई है अौर यह लोकतंत्र पर एक तरह से हमला है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) और तीसरे प्रमुख दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि कईं मतदान केन्द्रों पर उनके पार्टी पर्यवेक्षकों को जबरन बाहर निकाल दिया गया और न ही उन्हें चुनावी नतीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। पीएमएल -एन के अध्यक्ष नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने संवाददाताओं से कहा कि इन चुनावों में जमकर धांधली हुई है और लोगों के जनादेश का जाेरदार तरीके से अपमान किया गया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान की सेना ने मदद की है । इस बीच सेना ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है लेकिन यह बात भी शंका पैदा कर रही है कि जब 2013 में पाकिस्तान में हालात काफी बदतर थे ताे वहां इतने सैनिकों की तैनाती मतदान केन्द्रों पर नहीं की गई थी लेकिन इस बार माहौल काफी शांत था तो 371,000 सैनिकों को मतदान केन्द्रों पर लगाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *