पहली बार वाइन पार्टी में पकड़ायीं लड़कियां, 8 गिरफ्तार

sharab-party
पारसनाथ, पटना
पटना : शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस की बरती जा रही सख्ती के बाद भी लोग शराब पीने और पार्टी मनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा है, जहां कुछ लोगों ने बकायदा शराब पार्टी का आयोजन कर डाला. पूरी तरह महफिल सजायी. लड़कियां भी आयीं और पूरी तैयारी के साथ पार्टी चल ही रही थी कि ऐन मौके पर पहुंच गयी पटना पुलिस. उसके बाद जो हुआ, वह सबके सामने था. चेहरा छुपाये हुए लड़के और मुंह छुपाती लड़कियां तस्वीरों में कैद हो गयीं. जी हां, पटना पुलिस ने सोमवार की देर रात शराब की पार्टी कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पार्टी में चार युवतियां भी शामिल हैं.
शराबखोरी पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए एसएसपी मनु महाराज लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के साईं हॉस्पिटल के ओटी में वाइन पार्टी के बाद अब यह मामला पाटलीपुत्रा थाना के राजीव नगर का है. पाटलीपुत्रा के राजीव नगर में यंगस्टरों को पुलिस ने वाइन पार्टी करते गिरफ्तार किया है.
sharab-ban
बताते चले कि राजीव नगर के एनआरआई प्लाजा के आम्रपाली बैंकवेट हॉल से पुलिस ने नशे में धुत 4 लड़कियों समेत 8 लोगों को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली की एनआरआई प्लाज़ा के आम्रपाली बैंकवेट हॉल में कुछ यंगस्टर शराब के साथ मस्ती कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर आम्रपाली बैंकवेट हॉल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 4 लड़कियों समेत 8 लोगों को पुलिस ने नशे में धुत पाया. साथ ही पुलिस ने बैंकवेट हॉल से अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की. सूबे में शराबबंदी के बाद यह मामला है जब शराब की पार्टी करते लड़कियों को भी गिफ्तार किया गया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज शराब को लेकर जीरो टॉललेंस की अपनी नीति को पहले ही साफ कर चुके हैं. जक्कनपुर थानेदार समेत वहां के सारे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर एसएसपी ने सभी थानों को यह मैसेज दे दिया है कि अगर इलाके में शराब मिली तो नपने के लिए तैयार रहें. मालूम हो कि शराबबंदी के बाद भी पटना में शराब खोरी की शिकायतें अक्सर आ रही थी. शराब के तस्करों और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को पटना के डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने पहले ही सख्त निर्देश दे चुके हैं. ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *