पटना : पटना के परसा बाजार में मंगलवार को तीन लोग ट्रेन से कटकर मर गए। तीनों लोग पटरी पर बैठकर ताश खेल रहे थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तीन लोग पटना-गया रेलखंड पर पटरी पर बैठकर ताश खेल रहे थे। तभी पटना से गया जा रही ट्रेन वहां से गुजरी और तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परसा में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत
