इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर हत्या का आरोप तय कर दिया गया है तथा उन्हें पेशी से भी छूट नहीं दी जायेगी | पाकिस्तान के क्वेटा शहर की आतंकवाद रोधी एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर बलूच नेता नवाब अकबर खान बुग्ती की हत्या के मामले में बुधवार को आरोप तय किए. ‘डॉन’ की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ की अदालत में पेशी से छूट देने की मांग खारिज करते हुए आतंकवाद रोधी अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया |एटीसी के बार-बार के आदेश के बावजूद पूर्व सैन्य तानाशाह बुधवार को अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इससे पहले बलूचिस्तान उच्च न्यायालय ने मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था |
परवेज मुशर्रफ पर हत्या का आरोप
