संवाददाता (बिप)
इंटर रिजल्ट घोटाला सरकार के लिए जंजाल बनता जा रहा है। आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसाद पप्पू यादव के नेतृत्व में सैंकड़ो छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र इंटरमीडिएट में हुए टॉपर्स घोटाले और आठ लाख छात्रों के फेल होने के विरोध में इंटरमीडिएट कौंसिल के गेट पर धरना देते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाये। धरना और प्रदर्शन के पश्चात पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में अपनी मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन भी सौंपा।
धरनास्थल पर मीडिया से बात-चीत करते हुए पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि ये सरकार लाठियों और गोलियों की सरकार है, जो जबरदस्ती निर्दोष छात्रों पे लाठी चार्ज करती है, दम है तो मुझको गिरफ्तार कर के दिखाये। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि किसके आदेश पर प्राथमिक शिक्षकों से कॉपी जाँच कराया गया। सरकार ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होने टॉपर्स घोटाले की जांच सीबीआई और वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग के साथ-साथ फेल सभी छात्रों की पुनः परीक्षा की माँग की।