पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पदभार ग्रहण किया

पटना, 1 अगस्त । बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने आज विभाग का पदभार ग्रहण किया। विश्वेश्वरैया भवन स्थित पथ निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचने पर विभागीय सचिव अमृत लाल मीणा ने उनकी आगवानी की और उन्हें कार्यालय कक्ष ले गये।3

इससे पूर्व श्री यादव ने अधिकारियों के साथ दो घंटे तक चली बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की और लंबित योजनाओं को हर हालत में तेज गति से पूरा करने का निदेश दिया। श्री यादव एनडीए फेज वन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित सरकार में 24 नवंबर 2005 से 12 अप्रैल 2008, एनडीए फेज टू में 26 नवंबर 2010 से 16 जून 2013 तक पथ निर्माण मंत्री थे। महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः बनी एनडीए की सरकार में श्री यादव को 29 जुलाई 2017 को पथ निर्माण विभाग की तीसरी बार जिम्मेदारी मिली है। जिसका पदभार श्री यादव ने आज ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *