पटना :- आये दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले एवं हत्या के विरोध में तथा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर देश में विशेष कानून बनाने समाचार संकलन और फोटो संकलन में अवरोध डालने वालों पर कानूनी करवाई करने की मांगों को लेकर पटना के सड़कों पर ” जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ बिहार ” की ओर से शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन किया गया | ” इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस, न्यू दिल्ली के आह्वाहन पर आयोजित इस मौन जुलुस में संगठन से जुड़े सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकार, कैमरामैन शामिल हुए | संगठन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह एवं महासचिव सुधीर मधुकर ने कहा की इस सम्बन्ध में राज्य के डी जी पी के अलावा राज्यपाल, मानवाधिकार, मुख्यमंत्री, आदि को एक ज्ञापन भी दिया जायेगा | जिसमे सासाराम के पत्रकार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के साथ उसके परिजनों को नौकरी, शिक्षा , सुरक्षा के साथ 50 लाख मुआवजा की मांग किया जायेगा | साथ ही इससे पहले पत्रकारों के साथ हुई घटनाओ में त्वरित करवाई करने की मांग है | घटनाओ पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन को यह भी चेतावनी दी गयी की, यदि पत्रकारों के साथ अब अगर घटनाओ की पुनरावृति हुई तो मजबूरन ” पैन हाउस स्ट्राइक ” पर जाने को विवश होंगे | प्रदर्शन में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह, महासचिव सुधीर मधुकर, सचिव मोहन कुमार, प्रदीप उपाध्याय, प्रभाष चन्द्र शर्मा के अलावा प्रमोद दत्त, अभिजित पाण्डेय, विणा बेनीपुरी , डॉ प्रवीन , अजित, शेखर , विशाल, अनुराग , ओमप्रकश सिन्हा शामिल थे |
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ” जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ बिहार ” की ओर से शांतिपूर्ण मौन प्रदर्शन
