पत्थर के सनम के ट्रेलर की धूम, कल्लू, अवधेश मिश्रा के बेबाक संवाद की दिखी बानगी

फिल्म डेस्क
अवधेश मिश्रा ने कहा “राजा बानी हम, राजा बनके पैदा लेले बानी, राजा बनके जियब और राजा बनके ही मरब” तो वहीं फ़िल्म के हीरो कल्लू कहते हैं कि “रउआ सबके जेनरेशन में एगो बहुत बड़ कमी बा, रउआ लोग बहुत जल्दी जजमेंटल हो जाली” तो वहीं नवोदित अभिनेत्री यामिनी सिंह कहती हैं कि “बहुत बदनसीब होला उ बच्चा जेकरा पिता से प्यार के बदला नफ़रत मिलेला” तो वहीं युवा पीढ़ी के सशक्त अभिनेता देव सिंह कहते हैं कि आज के ज़माना में पैसा से ही मान मर्यादा बा” जैसे एक से बढ़कर एक अर्थपूर्ण संवाद से भरे और भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के आइकोनिक म्यूज़िक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा और छोटे बाबा के कर्णप्रिय संगीत और राजेश मिश्रा, प्यारे लाल यादव, सुमित सिंह चन्द्रवँशी, इरशाद खान के गीतों से सजी फ़िल्म “पत्थर के सनम” का यह ट्रेलर यह इशारा करता है कि पत्थर के सनम एक एंटेरटेनिंग पावर पैक्ड फ़िल्म है।

अगर अभिनय की बात की जाए तो युवा दिलों के धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू, वरिष्ठ कलाकार अवधेश मिश्रा, संजय महानन्द, देव सिंह, प्रेम दूबे जैसे मझे हुए कलाकारों ने उम्दा अभिनय का नमूना तो पेश किया ही हैं साथ में इनकी संगति में नवोदित तारिका यामिनी सिंह ने भी बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है। आर.आर. प्रिंस का छायांकन और नीरज रणधीर का निर्देशन काफ़ी सधी हुई है। इसलिए निर्माता आदित्य कुमार झा और सह निर्माता अमित कुमार की राजघराना फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। फ़िल्म का ट्रेलर हर किसी को बहुत भा रहा है।

फ़िल्म का ट्रेलर देखने के लिए यह लिंक ओपेन करें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *