पटना: SSP मनु महाराज की बड़ी कार्रवाई, बदले गए 156 दरोगा और 2 जमादार

पटना- एसएसपी मनु महाराज ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. पटना के अलग—अलग थानों में तैनात 158 पुलिस आॅफिसर्स का तबादला कर दिया गया है. इसमें 156 सब इंस्पेक्टर्स हैं. जबकि 2 एएसआई हैं. इस बड़ी कार्रवाई के पीछे दो महत्वपूर्ण कारण बताए गए हैं. एसएसपी की मानें तो इसमें अधिकांश पुलिस आॅफिसर्स लंबे समय से एक ही थाने में पोस्टेड थे. इनके पोस्टिंग का 2 साल से अधिक वक्त गुजर चुका था. जबकि कई ऐसे सब इंस्पेक्टर्स भी हैं, जिनके खिलाफ काफी सारी शिकायतें मिल रही थीं. एसएसपी के अनुसार कई और पुलिस आॅफिसर्स पर इस तरह की कार्रवाई आगे हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *