पटना-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्टूडेंट्स विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने आज बिहार में कानून- व्यवस्था की स्थिति और मुजफ्फरपुर में हुए मामले को लेकर पटना के सदाकत आश्रम से मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
मार्च जैसी ही हड़ताली मोड़ पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं।
खबरों के मुताबिक पुलिस की लाठी से पार्टी के एक विधायक अमित कुमार टुन्ना का सिर भी फट गया है। लाठीचार्ज में घायल हुए कार्यकर्ताओं और कांग्रेस विधायक को पटना के गार्डिंनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि इस मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने बताना कुछ भी नहीं कहा है। कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन शांति तरीके से हो रहा था लेकिन पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए।
