पटना : 91 घाटों पर विशेष टीम तैनात बने 8 अस्थायी कंट्रोल रूम

पटना : छठ घाटों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पेसू की तैयारी रविवार को पूरी हो गयी. 91 छठ घाटों पर पेसू ने विशेष टीम तैनात की है जिसमें 79 सुरक्षित घाटों के साथ-साथ 12 खतरनाक घोषित घाट भी शामिल हैं.

खतरनाक घोषित घाटों पर विशेष टीम की तैनाती की वजह उन घाटों पर भी व्रतियों के पहुंचने का पिछला अनुभव रहा है, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था जरूरी हो गयी है. घाटों पर तैनात हर टीम में एक इंजीनियर व लाइनमैन शामिल हैं. इसके साथ-साथ आठ अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं. घाटों पर व कंट्रोल रूम में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है और कल से वे अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे.

हड़ताली मानवबल की जगह रख लिये नये कर्मी : आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से काम कर रहे अस्थायी मानवबल के हड़ताल से उत्पन्न लाइनमैन और मिस्त्री की कमी से निबटने के लिए उनकी जगह दूसरे आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों को रख लिया गया है.

इससे 1100 अस्थायी कर्मियों की हड़ताल से छठ घाटों की विद्युत व्यवस्था में आ रही परेशानी पूरी तरह खत्म हो गयी है. गंगा घाटों के साथ-साथ राजधानी के तीन बड़े तालाब मानिकचंद तालाब, कच्ची तालाब और मंगल तालाब में भी बड़ी संख्या में व्रती छठ करते हैं. इन जगहों पर पेसू के इंजीनियर और लाइनमैन तैनात रहेंगे. किसी भी प्रकार की खराबी आने या ट्रिपिंग होने पर उसे जल्द से जल्द दूर किया जायेगा. साथ ही बिजली के तार टूटने या अन्य प्रकार की खतरनाक स्थिति उत्पन्न होने पर उसे जल्द दुरुस्त करने पर बल दिया जायेगा.

अस्थायी कंट्रोल रूम प्रतिनियुक्त अधिकारी

शाहपुर पुलघाट कार्यपालक अभियंता, दानापुर
पीपापुल घाट सहायक अभियंता, दानापुर
गेट संख्या 93 कार्यपालक अभियंता, पाटलिपुत्र
राजापुर पुल घाट कार्यपालक अभियंता, एनसीपी
एसके मेमोरियल कार्यपालक अभियंता, बांकीपुर
मीना बाजार, पीएसएस कार्यपालक अभियंता, गुलजारबाग
मंगल तालाब, पीएसएस कार्यपालक अभियंता, पटना सिटी
जक्कनपुर, पीएसएस कार्यपालक अभियंता, गर्दनीबाग

दुर्घटना रोकने पर विशेष फाेकस :

घाटों पर तैनात टीम अर्घ के समय बिजली के तार टूटने या किसी अन्य प्रकार के दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होने पर उसको जल्द नियंत्रित करने पर फाेकस करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *