पटना -78 लोगों के साथ गांधी जी ने किया मतदान करने के लिये दांंडी मार्च

समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 5 मई 2019 दिन रविवार झरिया चिल्ड्रंस पार्क साप्ताहिक जांच परीक्षा बच्चों के बीच हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आए सभी वर्ग के बच्चों को आज महात्मा गांधी गांधी के रूप में स्वयंसेवक ने बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

दांडी मार्च कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक

जांच परीक्षा के बाद महात्मा गांधी ने सभी बच्चों समेत झरिया चिल्ड्रन पार्क से देशबंधु सिनेमा हॉल तक दांडी मार्च कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया झरिया के अलग-अलग जगहों पर हस्ताक्षर अभियान भी कराया गया  और लोगों से हस्ताक्षर करवा उनसे वोट करने की अपील की गई महात्मा गांधी ने सामूहिक रूप से लोगों को शपथ दिलाया की 12 मई 2019 आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्य मतदान करेंगे और अपने आस-पड़ोस सगे संबंधी रिश्तेदारों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे

600 लोगों ने हस्ताक्षर कर शपथ लिया  मतदान अवश्य करेंगे

आज के इस जागरूकता मुहिम से तकरीबन 600 लोगों ने जुड़कर हस्ताक्षर किया और साथ में शपथ भी ग्रहण किया मौके पर समाधान के चंदन सिंह समेत 78 स्वयंसेवक के साथ वानर सेना व मांजरी सेना भी जुडे स्वयंसेवक में बिट्टू रविंद्र शहनवाज रोशन साहिल सौरभ दयानंद आबदा सोनी स्नेहा खुशाली जूही सीमा सब्बू प्रियंका राखी आदि मौजूद थे

 

 

 

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *