पटनाः एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को सोमवार को रौंद डाला। बताया जाता है कि एक लड़की स्कार्पियो चलना सिख रही थी । उसी दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई जिससे स्कार्पियो खाली फील्ड में धूप सेक रहे लोगो को कुचल दिया । इस घटना में एक की मौत हो गई। जबकि हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के बाद स्कॉर्पियो को छोड़कर लड़की और उसके साथी फरार हो गए । घटना पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके के खेमनीचक स्थित बईमान टोला की है।
लोगों ने किया हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे। जब पुलिस को सूचना मिली तो पहुंची और लोगों को समझाकर हंगामा शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।