पटना से सटे दानापुर के कब्रिस्तान में बम ब्लास्ट से इलाके में दहशत, दो बच्चे घायल

पटना। बिहार के दानापुर में बुधवार को बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग सहम गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो खाली मैदान में घास के बीच रखा एक बम फटा था और पास ही दो बच्चे घायल पड़े थे। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना दानापुर थानाक्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित एक कब्रिस्तान की है। बता दें कि बुधवार को कब्रिस्तान में घास काट रहे दो बच्चे बम ब्लास्ट में घायल हो गए। घायल दोनों बच्चो के नाम सूरज और रौशन हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर डीएसपी मनोज तिवारी और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात से एक जिंदा बम बरामद किया। फिलहाल और बम होने की आशंका पर इलाके में तलाशी ली जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बम कम तीव्रता का था और देशी था। इसे अपराध की योजना से झाड़ियों में छिपाया गया होगा। घायल बच्चों में से एक को अनुमंडल अस्पताल दानापुर से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान में कोई आता-जाता नहीं है। किसी को देखा नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *