पटना – सीएससी बिहार ने आर्थिक गणना २०१९ के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय “प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण” कार्यशाला का किया आयोजन

पारसनाथ, पटना

आज गुरूवर को पटना के होटल ए भी आर में आर्थिक गणना २०१९ एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय, भारत सरकार की उपमहानिदेशका एन संगीता (भा.स.से) और अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार के राजेश्वर प्रसाद सिंह (भा.प्र.से) ने दीप प्रज्वलन कर किया।

सीएससी के कर्मी और संचालक पूरे राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियाशील है। गौरतलब है कि सीएससी इस आर्थिक गणना में मुख्य भूमिका निभा रही है। सीएससी पूरे बिहार में अपने संचालकों को पर्यवेक्षक बना कर उनके माध्यम से गणक बना गणना का काम करेगी।

गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल किया जाएगा। अभी तक १७००० पर्यवेक्षक सक्रिय है जिन्होंने ७०००० के लगभग गणक बनाए जा चुके है। आज के कार्यक्रम में सी एस सी की राज्य इकाई के साथ जिला के सभी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एन संगीता ने प्रशिक्षकों को योजना की जानकारी दी और आर्थिक गणना के सफल क्रियान्वयन की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यशाला में राजेश्वर प्रसाद सिंह ने उद्घाटन सत्र में आए हुए प्रतिनिधि को संबोधित किया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में सी एस सी के राज्य प्रमुख संतोष कुमार तिवारी ने इस योजना की तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। श्री तिवारी ने लोगो को ऐप के उपयोग करने के लिए उचित निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रबंधक सुनील कुमार ने किया।

राज्य परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने बतौर मुख्य प्रशिक्षक प्रतिनिधियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में आगत अतिथियों और प्रतिनिधियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणी ने किया और प्रशिक्षण में आए लोगो का स्वागत भी किया।

कार्यक्रम में सी एस सी के सभी जिला के प्रबंधक और समन्यक उपस्थित रहे। सी एस सी राज्य इकाई से श्री ब्रजेश कुमार सिंह, कुमार गौरव, ओम प्रकाश, विकास प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वहीं विशाल कुमार और राजीव रंंजन  ने अतिथियों को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में लगभग ५०० प्रतिनिधियों ने शिरकत किया।

विज्ञापन

 

0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *