पटना-राजधानी पटना के दीदारगंज थाना इलाके में HP गैस गोदाम में भीषण आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 6 यूनिट मौके पर पहुंची और साथ में एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट करने लगा और ऊपर उठकर सड़कों पर जाकर गिरने लगा इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई अभी भी आग लगी हुई है अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल आग से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नही है ।
Fire broke out in a godown containing Liquefied Petroleum Gas (LPG) cylinders in Patna’s Deedarganj. 6 fire tenders & a team of National Disaster Response Force (NDRF) reached the spot and doused the fire. #Bihar (earlier visuals) pic.twitter.com/lWJuLmx6RB
— ANI (@ANI) June 9, 2018