आपको बता दें कि गुरुवार को देश अपना 73 वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है. बिहार सहित पूरे देश भरा में स्वतन्त्रता दिवस को लेकर लोगों में उत्साह है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी जश्ने आजादी को लेकर कार्यक्रम रखा गया . वहीं पटना सिटी में बिहार प्रदेश खत्री सभा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया झंडोत्तोलन सभा के अध्यक्ष बि॰न॰ कपूर ने किया मौके पर अनंत अरोड़ा, ललित अरोड़ा, कविता अरोड़ा,प्रेम नाथ खन्ना,गुलू जी,राम ठण्डन, लता कपूर आदि मौजूद थे ।
वही पटना सिटी हाजीगंज में समाजसेवी लोगों के द्वारा अशोक राजपथ पर झंडोत्तोलन किया गया । झंडोत्तोलन शशी कांत शुक्ल ने किया मौके पर अनिल पप्पू, आलोक रंजन,बाबा विवेक द्वेवदी, राजेश शिल्पी,मो इसलाम,ओम प्रकाश पासवान आदि थे।