सहारा इंडिया के निवेशकों और एजेंटो ने आज अपने सब्र का बाँध तोड़ते हुए पटना के कंकरबाग में स्थित हनुमान नगर शाखा पर जमकर हंगामा किया | शाखा में तालाबंदी भी की |
आपको बताते चले कि पिछले कई सालों से सहारा इंडिया ने अपने एजेंटो और निवेशकों को पैसे का भुगतान नहीं किया है |
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सहारा के एजेंट और निवेशक सैकड़ो की संख्या में कंकरबाग के हनुमान नगर ब्रांच में पहुंचे और वहां गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया | एजेंट अपने और निवेशकों के पैसे के भुगतान को लेकर जमकर नारेबाजी की |
धरना के पश्चात उन लोगो ने कार्यालय में तालाबंदी भी की |