पटना 13 जून 2019, “संस्कारी सेवा समिति” द्वारा, वर्मा सेंटर, बोरिंग रोड चौराहा, पटना द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्जला एकादशी व्रत के पावन अवसर पर बोरिंग रोड चौराहा, पटना पुलिस चौकी के समीप प्रातः ग्यारह बजे से जलपान व शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें डेढ़ हज़ार से अधिक लोगों ने जलपान व शरबत ग्रहण कर कार्यक्रम को श्रद्धापूर्वक सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। संस्कारी सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष- राजेश कुमार, महासचिव- प्रभाष चन्द्र शर्मा, सचिव- विकास अग्रवाल, संयोजक सोनू कुमार व संजय कुमार ने निर्जला एकादशी के अवसर पर सभी श्रधालुओं को बधाइयाँ दी और जलपान व शरबत वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।