(रिपोर्ट – अनुभव )
शुक्रवार रात राजद के दबंग विधायक मोहम्मद अबु दोजाना का निजी ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते गिरफ्तार किया गया। दो दिन पूर्व फुलवारीशरीफ थाने में योगदान दिए तेजतर्रार इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया कि शुक्रवार को फुलवारीशरीफ के विभिन्न इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।जाँच अभियान के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुरसंड के विधायक सैयद अबु दोजाना का ड्राइवर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम फुलवारीशरीफ रेलवे गुमटी के पास पुलिस नाकेबंदी कर वाहन जांच कर रही थी।जांच के दौरान राजद विधायक का निजी ड्राइवर मो. अब्बास उर्फ सोनू शराब पीकर गाड़ी चलते पकड़ा गया।पुलिस के गिरफ्तार करने पर उसने विधायक का ड्राइवर होने का धौंस दिखाया और पुलिस बल से बत्तमीजी करने लगा।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया।जांच अभियान में करीब एक दर्जन से अधिक वाहन भेकिल एक्ट का उलंघन करते पाए गए।जिनसे जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया।थाने के इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया कि ज्यादातर अपराधी बाइक से घटना को अंजाम देते है।इसलिए वाहन जांच अभियान निरन्तर चलता रहेगा।