पटना: तेज प्रताप यादव के जनता दरबार में आयी महिला ने तेज प्रताप से न्याय की गुहार लगायी। महिला ने तेज प्रताप से शिकायत करते हुए कहा कि फुलवारीशरीफ थाना में FIR लिखाने गई थी। थाना प्रभारी केशर आलम ने बदसलूकी की और एफआइआर भी दर्ज नहीं किया। इम मामले में तेज प्रताप ने थानेदार को फोन किया जिसके बाद तेजप्रताप थानेदार पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया।
प्रभारी ने कहा मेरे ऊपर गलत आरोप है
थाना प्रभारी ने मामले में कहा की मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है मैंने किसी से बदसलूकी नहीं की है। महिला पहले थाने में आयी ही नहीं है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि जब मैं थाने में गया तो शाराब की बोतल रखीं थी।
थाना प्रभारी को बरखास्त करनें की मांग
तेज प्रताप और उनके समर्थकों ने थाना का घेराव करते हुए थाना प्रभारी को बरखास्त करने की मांग की है। इस दौरान तेज प्रताप के समर्थन में साधु यादव भी मौजूद रहें। तेज प्रताप ने कहा कि मैं मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार से बात करुंगा किसी से डरने वाला हूं क्या।