पटना – वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की पटना जिला कमिटी घोषित, देखिये यहाँ पूरी सूची

पटना के परिजात काम्प्लेक्स स्थित वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (WJAI) के मुख्य कार्यालय में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के मार्गदर्शन में पटना इकाई की बैठक आयोजित हुई| इस बैठक में डब्ल्यूजेएआई की भावी रणनीति, संगठन विस्तार के साथ ही एसोसिएशन के पटना जिला कमिटी के सम्पूर्ण कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गयी| बैठक की अध्यक्षता पटना जिला के अध्यक्ष बालकृष्ण और संचालन सचिव अक्षय आनंद ने किया |

पटना इकाई की चार अहम प्रस्ताव भी पारित

आज पारित हुए प्रस्ताव में संगठन का विस्तार, हर 15 दिन पर पटना इकाई की बैठक करने समेत अगस्त महीने में वेब जर्नलिस्टों की अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली ग्लोबल मीट की  तैयारी के लिए विशेष कार्य योजना पर बल दिया गया| बैठक में पटना इकाई मे आधी आबादी को विशेष मजबूती प्रदान करने के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया| गौरतलब है की पटना जिला कमिटी में दो महिला सदस्यों को भी शामिल किया गया है|

WJAI की पटना जिला कमिटी की सम्पूर्ण कार्यकारिणी की सूची

अध्यक्ष – बालकृष्ण, उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष – अमित शाखेर, इंद्रमोहन पाण्डेय, पारस नाथ, सचिव – अक्षय आनंद, संयुक्त सचिव – शीलनिधि, सूरज कुमार, प्रकाश सिन्हा, रवि शंकर और अरुणिमा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है|

वहीँ कार्यकारिणी में मनन गोस्वामी, ज्योति कश्यप, जयकांत चौधरी, परमवीर सिंह, सत्य प्रकाश, अमित सिंह, अनिल कुमार, रोहित कुमार, मानस को बनाया गया है |

संगठन के विस्तार पर बल

बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि वेब जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के निबंधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है| उन्होंने संगठन के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि ऐसे वेब पोर्टल्स की पहचान एवं उनके सदस्यों को जोड़ना महत्वपूर्ण है क्योकि देश भर में संगठन के विस्तार के लिए ये जरूरी है| मानको के अनुरूप वेब पोर्टल्स जो नहीं चल रहे हैं उनकी पहचान के सम्बन्ध में भी व्यापक चर्चा की गयी| WJAI की पटना जिला कमिटी की सम्पूर्ण कार्यकारिणी में शामिल लोगों को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए काम करने की बात कही|

बैठक को मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, रमेश पाण्डेय, पटना जिला के अध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव अक्षय आनंद आदि ने संबोधित किया |

इस अवसर पर डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय सचिव मुरली मनोहर श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, अमित शाखेर, इन्द्रमोहन पाण्डेय, शीलनिधि, अरुणिमा, मनन गोस्वामी, ज्योति कश्यप, जयकांत चौधरी, अमित सिंह, मानस, परमवीर सिंह आदि उपस्थित थे |

विज्ञापन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *