पटना: संदेहास्पद स्थिति में क्लासरूम में ही एक स्टूडेंट की मौत हो गई. छात्र की संदेहास्पद मौत से कोचिंग संचालक पर सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि छात्र अभिषेक कुमार की तबियत कोचिंग में ही खराब हो गयी और उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दबी जुबान में कोचिंग के छात्रों का कहना है कि अभिषेक को अस्पताल ले जाने में काफी देर कर दी गयी.
अरेराज का रहने वाला अभिषेक कुमार चौबे पटना के बोरिंग रोड स्थित विजन क्लासेज में पढ़ाई करता था. कोचिंग प्रबंधक ने स्टूडेंट की मौत की खबर आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और उसके परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजन अरेराज से पटना स्थित विजन क्लास पहुंचे, जहां शव देखकर सभी रोने लगे। किसी को यकीन नहीं था कि इतनी जल्दी अभिषेक उनलोगों को छोड़कर चला जायेगा ।वही इस बाबत एस.के. पुरी थानाप्रभारी ने बताया कि बच्चा अपने कोचिंग में टेस्ट दे रहा था , उसी क्रम में बच्चा अचानक बेहोश हो गया , तुरंत बच्चे को हॉस्पिटल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया हैं ।