पटनाः आज लिट्रा वैली स्कूल में पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात पर्वतारोही सुश्री बछेंद्री पाल का शानदार स्वागत किया गया। 5 अक्टूबर 2018 को ‘नमामि गंग’ और ‘टाटा समूह’ के सहयोग से गंगा सफाई कारवां चला , जो हरिद्वार से कई राज्य होता हुआ पटना तक पहुँचा।
सुश्री बछेंद्री पाल के साथ उपस्थित थे – श्री विजय कुमार (एम . डी . — बी . एम . डब्लू .वेंचर्स लिमिटेड ) तथा टाटा स्टील से अंकिता प्रकाश , तृषा आनंद , एवं अमित पांडेय। इस अवसर पर छात्रों ने ‘गंगा बचाओ’ संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बछेंद्री पाल ने छात्रों को संबोधित किया। उन्हें जीवन में अनुशासन एवं सफाई का महत्व बताया।
बछेंद्री पाल ने कहा कि एवेरेस्ट पर चढ़ने से बड़ी चुनौती गंगा की सफाई है। उन्होंने छात्रों को ‘गंगा बचाओ परियोजना से जुड़ने को कहा और उन्हें शपथ दिलाई कि वे गंगा में कोई कचरा , फूल , मूर्ति आदि न खुद फेंकेंगे और न किसी को फेंकने देंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रगण एवं शिक्षकगण के साथ प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह , संयोजिका श्रीमती शबनम भौमिक तथा सांस्कृतिक क्रियाकलाप प्रभारी श्रीमती अंजू चैधरी की भी उपस्थिति रही।