पटना – रेवोल्यूशन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अनुआनंद स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी के नाम

रेवोल्यूशन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अनुआनंद स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया है। चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में अनुआनंद की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में अनुआनंद स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी ने गुरु गोविंद सिंह इलेवन को पराजित किया।

विजेताओं को गुरूद्धारा प्रबन्ध समिति के सचिव महेन्द्र सिंह ढ़िल्लन, शिक्षाविद्, वरिष्ठ पत्रकार और वेब जर्नलिस्ट एशोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के संयूक्त सचिव मधुप मणि ‘‘पिक्कू’’ सीएससी इ गर्वनेस ऑफ़ इण्डिया के राज्य परियोजना प्रमुख मुदित मणि, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सरदार चरण सिंह, आरक्षी उपाधीक्षक अशोक पाण्डेय, मानवाधिकार संगठन और सामाजिक न्याय संगठन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सम्मान समारोह में कन्हैया यादव समेत कई पुराने खिलाडियों को सम्मानित भी किया गया। टूर्नामेंट की सफलता में पूर्व खिलाडी और समाज सेवी श्रवण कुमार ने भी बेहतरीन योगदान दिया।

इसके पूर्व पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में रविवार को सम्पन्न हुए रेवोल्यूशन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अनुआनंद स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी ने गुरू गोविन्द सिंह इलेवन को सात विकेट से हराया।
अनुआनन्द स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गुरू गोविन्द सिंह इलेवन ने अच्छी शुरूआत के बाद भी निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन हीं बना सकी। जवाब में अनुआनन्द स्कूल ऑफ़ क्रिकेट एकेडमी ने 15.2 ओवर में शुभम 54 रन और ऋषिकेष 38 रन की शानदार बैटिंग की बदौलत तीन विकेट पर 133 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ी
मैन ऑफ़ द मैच – शुभम (विजेता टीम)
मैन ऑफ़ द सीरीज – अर्श आर्यन
बेस्ट बाॅलर – अमन गोस्वामी
बेस्ट बैट्समैन – ऋषिकेष
मैच में बेहतरीन अम्पायरिंग जसीम अहमद और नीतेश कुमार ने किया। जबकि स्कोरर नीरज कुमार थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *