रिटायर्ड IG उमाशंकर की बेटी ने उदयगिरी अपार्टमेंट के 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
कल होने वाली थी किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार से शादी
रिटायर्ड आईजी के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं
पटना: पटेल नगर में रहनेवाले रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र में उदयगिरि अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पेशे से डॉक्टर युवती का विवाह 10 दिसम्बर को किशनगंज के डीएम से होनेवाला था और शनिवार को उसकी सगाई हुई थी। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार युवती पटेलनगर स्थित घर से सुबह कार से उदयगिरि अपार्टमेंट पहुंची जहाँ वह अपार्टमेंट की सबसे ऊपर की मंजिल पर पहुंच गई और वहां से कूद गई। रिटायर्ड आईजी के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं और फिलहाल पटना सचिवालय में तैनात हैं, वह पहले मुजफ्फरपुर के डीएम थे। रिटायर्ड आईजी रोहतास के दिनारा के मूल निवासी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएम और एसएसपी समेत कई आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।