पटना – रंगारंग समारोह में बच्चो के डांस ने दर्शकों को झुमने पर किया मजबूर, अमर सर आर्ट, म्यूज़िक और डांस स्कूल के 18वें वार्षिकोत्सव विभिन्न कलाओं का किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अमर सर आर्ट, म्यूज़िक और डांस स्कूल ने अपना 18वाँ वार्षिकोत्सव मनाया।

पटना के प्रेमचन्द्र रंगशाला में आयोजित रंगारंग समारोह में स्कूल के बच्चों ने अपने गीत, संगीत और नृत्य से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

समारोह के आरम्भ में संस्थान के निदेशक और प्रख्यात कोरियोग्राफर अमर कुमार सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद और प्राचीन कला केन्द्र, चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त यह संस्थान अपने स्थापना के सफलतम 18 वर्ष पुरा कर चुका है।

समारोह का उद्घाटन रिशिका सिंह, प्रख्यात गायक सत्येन्द्र कुमार संगीत और पंडित सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की मुख्य आकर्षण डीआईडी फेम रिशिका सिंह ने पिछले दो दिनों से संस्थान के बच्चों के लिए कार्यशाला में भी डांस के गुर सीखाये।

समारोह में वेस्टर्न डांस के साथ साथ कथक का भी समावेश रहा एक ओर सुगम संगीत का कार्यक्रम हुआ, तो वही शास्त्रीय संगीत का भी दर्शकों ने लुत्फ़ उठाया देश भक्ति गीत और नृत्य पर भी कलाकारों ने खूब तालियाँ बटोरी।

डीआईडी फेम रिशिका सिंह ने कहा कि मुझे पटना के बारे में गलत जानकारी थी पर जब यहाँ आयी तो मुझे लगा कि मै जितनी भी जगह गयी हूँ इससे बेहतर कहीं नहीं है।

सत्येन्द्र कुमार संगीत ने समारोह में कहा कि इस संस्थान में बच्चों को हर तरह की कला का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका उदाहरण आज आपके सामने पेश है।

समारोह में डीआईडी फेम रिशिका सिंह ने भी जबरदस्त परफार्मेंस किया।

देखिये विडियो में रिशिका सिंह और अन्य कलाकारों का धमाल

देखिये विडियो में बच्चों की मम्मी लोगों का धमाल

देखिये विडियो में बच्चों का धमाल

 

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *