पटना में हॉस्टल के छात्रों की गुंडागर्दी के खिलाफ बवाल ।

पटना-कदमकुआं थाना के भिखना पहाड़ी में गुरुवार की रात दुकानदार बिट्टू की बेरहमी से पिटाई के मामले ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया। पटेल छात्रावास के छात्रों पर पिटाई का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने सुबह साढ़े नौ बजे आगजनी की और सड़क जाम कर हंगामा किया। इसकी सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई। इसी दौरान किसी ने बम पटक दिया, जिसके छींटे पुलिस जीप में भी लगे। बम फटते ही वहां अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि यह नहीं पता चला कि बम किसने पटका। वैसे पुलिस बम धमाके की बात से इनकार कर रही है। हालात देखकर मौके पर टाउन डीएसपी एसए हाशमी, कदमकुआं थानेदार अजय कुमार के साथ ही वज्रवाहन और अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुरुवार की रात लस्सी दुकान पर खड़े बिट्टू को पटेल हॉस्टल के छात्रों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लड़कों ने शीशे का गिलास तोड़कर बिट्टू के सिर पर मार दिया। बिट्टू के परिजन मुन्ना कुमार ने बताया कि उनका बेटा भी बीचबचाव करने गया तो लड़कों ने उसकी भी पिटाई की। सुबह ही सड़क पर उतर गए थे दुकानदार पटेल हॉस्टल के छात्रों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं। दुकानों का शटर गिराये रखा। आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से ही दुकानदार विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गए थे। देर रात पटेल हॉस्टल में पुलिस का छापा मारपीट की घटना के बाद गुरुवार देर रात पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की। डीएसपी टाउन के साथ ही पीरबहोर थानेदार गुलाम सरवर, कदमकुआं थानेदार, सुलतानगंज थानेदार डीसी श्रीवास्तव की टीम ने हॉस्टल के एक-एक कमरे को खंगाल डाला। हालांकि छापेमारी से पहले ही आरोपित छात्र हॉस्टल छोड़कर भाग गए। हमेशा दबंगई करते हैं हॉस्टल के लड़के स्थानीय लोगों का आरोप है कि पटेल हॉस्टल के लड़के हमेशा इलाके में दबंगई करते हैं। बात-बात पर मारपीट करने लगते हैं। मंगलवार से शुरू हुई मारपीट का सिलसिला अब तक जारी है। दुकानदारों का आरोप है कि हॉस्टल के लड़के ग्रुप बनाकर आते हैं और मुफ्त में सामान देने के लिए कहते हैं। विरोध करने पर दुकानदारों को टारगेट करते हैं और उन हमला कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *