पटना- राजधानी के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नैचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में गैस रिसाव के कारण तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मची हुई है। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
फैक्ट्री के कोल्ड रूम में यह हादसा हुआ। उस समय वहां मौजूद तीन टेक्निशियन फंस गए। बाहर नहीं निकल पाने के कारण उनकी वहीं दम घुटने से मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब ब्लू स्टार के कर्मी डेयरी में कोल्ड स्टोर इंस्टाल कर रहे थे।