पटना में पुलिस ने हथियारों की खेप बरामद की है. दरअसल थानों के सुस्त रवैये और बढ़ते अपराध के बाद अब आलाधिकारियों ने पेट्रोलिंग की कमान खुद संभाल ली है, पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग के दौरान डीआईजी राजेश कुमार ने बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के पास ये कामयाबी हासिल की. इस दौरान डीआईजी ने कार से ले जाए जा रहे हथियारो की बड़ी खेप को जब्त किया. इन चारो हथियारों के एक साथ पकड़े जाने से अफरा तफरी मच गई. कार से जा रहे लोगों द्वारा माकूल जवाब नहीं दिए जाने पर डीआईजी ने कार समेत सभी युवकों हिरासत में लेने और हथियारों की जांच कराने का आदेश दिया.
पटना में हथियारों का जखीरा बरामद
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/p18_patna-police.jpg)