पटना : स्वाइन फ्लू से राजधानी पटना अब अछूता नहीं रहा। मंगलवार को पटना में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले। इनमें एक महिला चिकित्सक भी शामिल हैं। वह हाल में दिल्ली से पटना आईं थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएमआरआई कर्मी डॉ. नीना वर्मा (55 वर्षीय), नया टोला निवासी परवेज आलम (22 वर्षीय) और अगमकुआं निवासी अंजली (52 वर्षीय) को जांच के बाद स्वाइन फ्लू का रोगी पाया गया। डॉ. नीना हाल में दिल्ली से पटना आईं हैं। उन्हें बुखार और गले में खराश हो रही थी। वहीं परवेज अलीगढ़ से पटना आया है। हालांकि अंजली ने हाल में कहीं सफर नहीं किया है। परवेज और अंजली को बुखार, गले में खराश के साथ-साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। सभी स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं। तकलीफ बढऩे पर तीनों ने जब एनएमसीएच में जांच कराया तो स्वाइन पॉजिटिव पाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक तीनों का इलाज शुरू कर दिया गया है। उनसे दूसरों को यह बीमारी नहीं हो, इसके लिए मुंह पर मास्क लगाकर रखने की सलाह दी गई है। यह बीमारी वायु से फैलते है।
पटना में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले

