आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पटना के गांधी मैदान में एनडीए की विशाल संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने लाखों की संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के चौकीदार को गाली देने की होड़ मची हुई है। मोदी को गाली देने के अलावा उनको कोई काम नहीं है। वे सब मिलकर कहते हैं कि मोदी को खत्म करें, मैं कहता हूं आओ मिलकर एक होकर आतंकवाद को खत्म करें। वे कहते हैं मोदी को खत्म करो, मैं कहता हूं आओ, मिलकर देश से गंदगी को खत्म करें, गरीबी को खत्म करें, देश की समस्याएं खत्म करें।
-कुछ लोग सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे है। सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा जा रहा है। जहां एक सुर में बात करने की जरुरत थी, तब विपक्ष की 21 पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ थी। विरोधियों के बयान से पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं।
-देश का चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। देश के दुश्मनों पर हमारी कड़ी नजर है। देश पर बुरी नजर रखने वालों को जवाब दे रहे हैं। नया भारत जवानों की शहादत पर चुप नहीं बैठता। नए भारत में चुन—चुन कर बदला लिया जाता है।
देश की रक्षा-सुरक्षा, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग…सबके कल्याण के लिए जितने भी फैसले लिए गए हैं, वह डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगे।
नाम लिए बिना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि चोर के नाम पर क्या-क्या हुआ है, सबको पता है। गरीबों के नाम पर दुकान चलाने वालों का इलाज किया है। आपके चौकीदार ने देशभर में लूट खसोट बंद करवाई है।
महामिलावट की सरकार से देश नहीं चलेगा, देश का विकास नहीं होगा। महामिलावट की सरकार बनी तो केवल उनका विकास होगा। हमें मजबूत जनादेश चाहिए।
दोपहर 1:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हुआ। उन्होंने अंगिका भाषा में अभिवादन करते हुए कहा कि बिहार के सब लोगन के प्रणाम करै छियौ। उन्होंने बिहार के महापुरुषों और क्रांतिकारियों को प्रणाम किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान में बेहतर भूमिका निभाने वाले बिंदेश्वर पाठक को गांधी शांति पुरस्कार के लिए मंच से एक बार फिर से बधाई दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इस बात पर प्रधानमंत्री ने भी ताली बजाकर वाहवाही दी।
-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद का कड़ा जवाब दिया है। पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने जवानों की तारीफ की।उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान का कड़ा जवाब दिया। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की भी खूब तारीफ की।
-संकल्प रैली को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केंद्र सरकार के पांच साल की उपलब्धयां गिनाईं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह पांच साल में हुआ। मोदी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाए रखी।
साभार-