राजधानी पटना से सटे धनरूआ में विजिलेंस की टीम ने एक घूसखोर दारोगा को रंगे हाथो गिरफ्तार किया. इस दौरान दारोगा ने निगरानी के चंगुल से बचने के लिये विजिलेंस के ही एक सिपाही पर चाकू से वार किया लेकिन भाग नहीं सका.
आरोपी दारोगा का नाम नथुनी राम है. जानकारी के मुताबिक वो एक मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच मारपीट के मामले को सुलझाने के एवज में घूस के तौर पर 40 हजार रुपये की मांग की थी. इसी कड़ी में वार्ड सद्स्य से दारोगा को पैसा देने पहुंचा था जहां उसे निगरानी की टीम ने दबोच लिया.
चाकू लगने से जख्मी निगरानी कर्मी को पटना पीएमसीएच भेजा गया है. जख्मी सिपाही का नाम मृत्युंजय सिंह है. पटना जिले के धनरूआ थाना का यह दूसरा दारोगा है जिसे निगरानी ने घूस लेते पकड़ा है.