पटना से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों कुछ उत्साही युवा एक कैसा अभियान चला रहे हैं जिसके बारे में सुनने के बाद एक बार आप जरुर अचंभित हो जाए। आमतौर पर यातायात पुलिस दोपहिया चालकों को हेलमेट नहीं पहनने के कारण दंडित करते पटना की सड़कों पर नजर आ जाती है लेकिन इन दिनों कृष्ण मेमोरियल फाउंडेशन झंझारपुर व er 11 बुक बैंक कि संयुक्त पहल में पटना यातायात पुलिस बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले पटना वासियों को पटना के चौक चौराहे पर मुफ्त में हेलमेट प्रदान कर रही है।
जी हां हम बात कर रहे हैं कैसे अभियान की जो दे रही है प्रेरणा कृष्ण मेमोरियल फाउंडेशन के राघवेंद्र कुमार जो कार्यक्रम के संयोजक हैं यह बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा युवा सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं अपने मित्र के साथ घटित दुर्घटना ने इन्हें इस पहल के लिए प्रेरणा प्रदान की है। वह कहते हैं कि यह तो अभी शुरुआत है आने वाले दिनों में भी इस अभियान को पूरे देश स्तर पर चलाना चाहते हैं। पटना के ट्रैफिक एसपी पीके दास उनके इस अभियान के सहभागी बने है। कार्यक्रम से जुड़े शुभम सिंह बताते हैं कि पटना में पहला कार्यक्रम हाईकोर्ट गोलंबर के पास आयोजित किया गया जिसमें 100 से ज्यादा दुपहिया वाहन चालकों को मुफ्त में हेलमेट दी गई पहली बार जब पुलिस लोगों को हाथ देकर चौराहे पर रुकवा रही थी लोगों को लगता कि पुलिस उनका चालान काटेगी। लेकिन एक मैसेज देने के साथ ही जब उन्हें मुफ्त में हेलमेट दिया जा रहा था तो लोगों को अंचंभा लगा।
इस अभियान में वीरेंद्र कुमार अरुण सिंह का भी सार्थक योगदान रहा सर्वविदित हो की er11 बिहार में पहला बुक बैंक खुलने जा रही है जो पटना के सभी प्रमुख स्कूलों के साथ ही साथ बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों से किताब एकत्रित कर उन्हें उन किताबों को जरूरतमंद बच्चों के बीच वितरित करेगी साथ ही साथ सूचना के अधिकार का इस्तेमाल कर निजी विद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष सिलेबस चेंज करने की प्रक्रिया के खिलाफ भी यह संस्था बिहार में बहुत बड़ा अभियान चलाने जा रही है