पटना में भी स्वाइन फ्लू का मरीज पाया गया

swine-flu-invect_2116786b

पटना : स्वाइन फ्लू का मरीज पटना में भी पाया गया है | पीएमसीएच उसका इलाज एक अलग से वार्ड में किया जा रहा है | स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादाद में दिनों-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। अब तक देश में स्वाइन फ्लू से 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है। तीन दिनों में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई है। आकंड़ों के मुताबिक, 12 फरवरी को स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 485 थी, लेकिन तीन दिनों में मरने वालों की संख्या में 100 का इजाफा हो गया।15 फरवरी तक देश में  स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 585 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *