पटना में बनेगा शहीद जुब्बा सहनी पार्क, लगेगी आदमकद प्रतीमा- नीतीश कुमार

jubba-sahni  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में शहीद जुब्बा सहनी पार्क बनेगा। और उसमें जुब्बा सहनी की आदमकद प्रतीमा लगेगी। वे रवीन्द्र भवन में आयोजित शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस समारोह को संबधोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद जुब्बा सहनी ने देश की आजादी के लिए कई लड़ाई लड़ी। 1942 के आंदोलन में वे काफी सक्रिय थे। नेहरु उनसे इतने प्रभावित थे कि मुजफ्फरपुर में उनसे मिलकर उनको कहा था कि देश आपके साथ है। उनके नेतृत्व में वालर नाम के अंग्रेज दारोगा को मुजफ्फरपुर के मीणापुर थाने आग के हवाले किया गया। जुब्बा सहनी कोर्ट में इसे स्वीकार किये। और उन्हें फाँसी की सजा दी गयी। उन्होंने कहा कि आजादी बहुत मुश्किल से मिली है।

शहीदों के परिजनों को हर तरह से सहायता दी जायेगी-

नीतीश कुमार ने कहा कि हाल में एक खबर आयी थी कि जुब्बा उनकी बहु भूखे रहने को मजबूर हैं। हमने तुरंत इस खबर पर एक्शन लिया अपने कार्यालय को भी कहा और जिलाधिकारी को भी निर्देश दिया। जुब्बा सहनी के कोई परिजन अभाव में होंगे तो सरकार उसको दूर करने की कोशिश करेगी। बाकी जितने भी लोग देश की आजादी के लिए शहीद हुए उनके परिजन बुरे हाल में हैं, तो सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

jubba-sahni-1

अनुसूचित जन जाति में शामिल होंगे निषाद-मल्लाह

नीतीश कुमार ने कहा कि 2015 में निषाद-मल्लाह एवं इनकी उप जातियों को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को सिफारिश की गयी है। अनुसूचित जाति की मांग पहले से की गयी थी। पर अनुसूचित जन जाति की मांग ज्यादा प्रसांगिक है। मल्लाह-निषाद एवं इनकी सह जातियों का स्वभाव-व्यवहार जनजाति के काफी करीब है। इसलिए भी अनुसूचित जन जाति की मांग ज्यादा तार्किक है। इसके लिए भारत सरकार से कहा गया कि एथोनोग्राफिक सर्वे कारइए। हमने एनएन सिन्हा को ये जिम्मेवारी दी। सर्वे चल रहा है। इसके लिए दो साल का समय मांगा गया था। हमने कहा है कि जितनी तेजी से कर सकते हैं करिये,  और संसाधनों की जरूरत पड़े तो हम सहयोग करेंगे। पर जल्दी के चक्कार में कोई गलती न हो इसका भी ख्याल रखें।

10-11 अप्रैल को गाँधी विचार पर विमर्श होगा। पद यात्रा भी की जायेगी। 17 अप्रैल को देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को चम्पारण सत्याग्रह की समृति में सम्मानित किया जायेगा। घर घर जाकर दस्तक देकर चम्पारण सत्याग्रह, गांधी विचार, आजादी की लड़ाई एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी देंगे। गाँधी के कार्यों, विचारों जुड़ी कहानियों का चयन किया जा रहा है। इन कहानियों को प्रतिदिन स्कूलों में सुनाया जायेगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा-

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने नाम लिए बगैर मुकेश सहनी पर हमला करते हुए कहा कि हमारे समाज के एक नौजवान साथी हैं, हालांकि एक तरह से वे रिजेक्ट कर दिये गये हैं। उसके बावजूद भी वे असफल कोशिश कर हमारे समाज को भटकाना चाह रहे हैं। पर जिस तरह आप उन्हें असफल किये और उनको समय सहते पहचाना है। उसी तर ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। हमारा समाज के कई समस्याओं का निदान नीतीश कुमार किये हैं। हम एकजूट रहें, हमारे समाज का उत्थान और विकास मुख्यमंत्री करेंगे।

इस अवसर पर मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा, मांग इस प्रकार है-

  1. निषाद/मल्लाह समाज के सभी उप-जातियों को विलोपित कर एक मल्लाह जाति में समावेशित किया जाय।
  2. मलाही-पकरी चौक, कंकड़बाग में अमर शहीद जुब्बा सहनी की आदमकद प्रतीमा एवं
  3. स्मृति भवन हेतु जमीन।
  4. मत्स्यजीवी सहयोग समिति में लागू आरक्षण व्यवस्था को समाप्त किया जाय।
  5. मत्स्यजीवी सहयोग समितियों में निर्वाचन व्यय देने की व्यवस्था खत्म की जाय।
  6. मत्स्यजीवी सहयोग समितियों से गैर मछुआरों को निष्कासित किया जाय।
  7. मत्स्यजीवी सहयोग समिति का निर्वाचन सात वर्षों पर कराया जाय।
  8. परम्परागत मछुआरों की सूची जारी की जाय।
  9. मत्स्य नियमावली बनायी जाय।
  10. तालाबों का सीमांकन, अतिक्रमण-मुक्त कराते हुए मत्स्यजीवी सहयोग समिति/पट्टेदार के माध्यम से जीर्णोधार करायी जाय।
  11. परम्परागत मछुआरों/ मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को 90 फीसदी अनदान पर पिक-अप भान एवं मोपेड व बोरिंग देने का प्रावधान किया जाय।

jubba-sahni2

पुस्तक एवं डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण-

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रो. हरिश्चंद्र सहनी एवं डॉ. प्रेम कुमार निषाद द्वारा लिखी पुस्तक दलित साहित्य के चार संतम्भ एवं पप्पु सहनी द्वारा अमर शहीद भीमा मल्लाह पर बनी डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पन किया। एवं अमर शहीद जुब्बा सहनी व भीमा मल्लाह पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी।

इन्होंने भी समारोह को संबोधित किया-

वित्त मंत्री अब्दु बारी सिद्दकी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता। मणिभूषण निषाद, जदयू प्रवक्ता अरविन्द निषाद, भीष्ण सहनी, ओमप्रकाश चौधरी, विजय कुमार सिंह, उपेन्द्र सहनी, दीपक निषाद, वेद व्यास परिषद के संयुक्त सचिव छोटे सहनी, विजय सहनी, जीबोधन निषाद, प्रदीप सहनी, शिवशंकर निषाद, एवं रंजीत सहनी सहित मल्लाह-निषाद समाज के कई नेताओँ ने संबेधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने की। संचालन विधायक विद्या सागर सिंह निषाद ने किया। राजद प्रदेश सचिव ने स्वागत भाषण दिया। काँग्रेस नेता सुंदर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *