शुक्रवार को राजधानी पटना के एक बड़े ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हथियारों से लैस अपराधियों ने डाका डाल दिया। ज्वेलरी शॉप से 4 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और कैश की डकैती हुई है। 4 करोड़ की डकैती की खबर से प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया।
घटना राजीव नगर थाना इलाके की है। आशियाना-दीघा रोड में पंचवटी रत्नालय नाम की ज्वेलरी शॉप है। सूत्रों के मुताबिक दुकान में 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी घुसे थे। अपराधियों ने शॉप के अंदर मौजूद लोगों को हथियार की नोक पर ले लिया। इसके बाद डायमंड, गोल्ड और सिल्वर और कैश समेत 4 करोड़ की संपत्ति पर डाका डाल बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए।
लगातार हो रही घटनाओं से अपराधियों द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल तो अपराधी पहले ही हत्या और लूट की वारदातों को लगातार अंजाम देकर खोल चुके हैं। डकैती की वारदात की जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।