बिहार के पटना जिले के घोसवारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस हत्या का कारण गांव के ही लोगों से आपसी रंजिश बता रही है।पुलिस के अनुसार, गोसाई गांव निवासी रामविलास यादव अपने पुत्र पप्पू यादव के साथ सुबह अपने घर से बाहर खड़े थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।घोसवारी के थाना प्रभारी विभूति भूषण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से की गई पूछताछ के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार का गांव के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
पटना में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
