पटना में छीनतई की घटनाओं से महिलायें दहशत मेंः नंदकिशोर यादव

नंदकिशोर यादव

पटना, 29 जून । बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नंदकिषोर यादव ने कहा है कि राजधानी पटना में चेन छीनने की बढ़ती घटनाओं से महिलायें भयाक्रांत हैं। पटना में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता होगा जिस दिन महिला के गले से चेन न छीनी जाती हो। पुलिस के अथक प्रयास के बावजूद चेन छीनने की घटनायें बढ़ती ही जा रही हैं।

गुरुवार को प्रेस को जारी अपने बयान में श्री यादव ने कहा कि चेन छीनने की घटनाओं से पटना की महिलायें अब अकेले घर से निकलने में परहेज करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में पटना जिले में हत्या, लूट, छिनतई और चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। जिससे पटना जिले के लोगों में दहशत व्याप्त है। पिछले आठ जनवरी को बाढ़ में जिला जदयू के महासचिव मुकेश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 19 फरवरी को पटना की मौर्य बिहार कॉलोनी में शराब माफियाओं ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 16 मई को फतुहा में राजद नेता और प्याज के व्यवसायी पप्पू यादव की हत्या कर दी। 10 जून को पटना के डाकबंगला चैराहे के पास जर्दा व्यवसायी अजित कुमार को गोलियों से भून डाला। 12 जून को नौबतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गयी। 13 जून को मोकामा के मरांची में एक शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। 21 जून को जानीपुर थाना क्षेत्र में ठेकेदार धीरज सिंह की हत्या कर दी गयी।

श्री यादव ने कहा कि पटना जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ऐसा लगता है की बिहार सरकार विधि-व्यवस्था संभाल पाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले पाटलिपुत्रा इलाके में बुलेट मोटरसाइकिल के शोरूम से रात में ताला काटकर अपराधियों ने 22 लाख रूपये लूट लिए जबकि पुलिस शहर में रात्रि गश्ती तेज करने का दावा करती रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में बढ़ती चेन छीनने के साथ अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की है ताकि जनता निर्भीक होकर अपना काम कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *