पटना :- राजधानी पटना के कोतवाली थाना के अंतर्गत आज एक दिल दहलाने वाली घटना ने राजधानीवासियों को हिला कर रख दिया। बताते चलें कि पटना के किदवईपूरी मे कपड़ा कारोबारी ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को गोली मार दी है। इन तीनों को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
अभी तक पुलिस इस केस को सुसाइड मान रही है
इस सनसनीखेज वारदात में कपड़ा कारोबारी निशांत सर्राफ, पत्नी – अलका सरार्फ, बेटी – अनन्या सर्राफ की मौके पर ही मौत हो गयी।
जबकि बेटा – ईशांत सर्राफ गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ये वारदात है, पटना के व्यस्तम इलाके किदवइपुरी की है। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें निशांत ने खुद सुसाइड की बात लिखी है। सुसाइड नोट को फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है।
वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ राकेश कुमार कोतवाली थानेदार रामशंकर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच चुके हैं। मामले की छानबीन शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही जांच के दरम्यान खुद जोनल आईजी सुनील कुमार और पटना की एसएसपी गरिमा मलिक भी वारदात स्थल पर पहुंच गई। हर एक पॉइंट पर इस केस की जांच की जा रही है, घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें निशांत ने खुद सुसाइड की बात लिखी है। सुसाइड नोट को फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने जांच में मदद लेने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुला लिया है।
अभी तक पुलिस इस केस को सुसाइड मान रही है. किसी प्रकार के आपराधिक वारदात से इनकार कर रही है। कारोबारी ने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया, अभी इसकी जांच चल रही है। पुलिस के शुरुआती जांच के बाद ही वजह साफ हो पाएगी।
विज्ञापन