पटना- पुलिसलाइन में हुए बवाल के मामले में डीएसपी मो. मसेलहउद्दीन पर आखिरकार कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है। शनिवार को डीजीपी केएस द्विवेदी ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए डीएसपी को तत्काल प्रभाव से पटना पुलिसलाइन से हटाने का आदेश जारी किया। उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहेंगे।
गत 2 नवम्बर को प्रशिक्षु महिला सिपाही की मौत के बाद रंगरूटों ने पटना पुलिसलाइन में जमकर बवाल किया था। डीएसपी मसेलहउद्दीन की कार्यशाली से नाराज रंगरूटों ने उनकी पिटाई भी कर दी थी। पुलिस मुख्यालय ने इस अप्रत्याशित घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई भी शुरू कर दी। तीन सौ से ज्यादा रंगरूटों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी, निलंबन और तबादले की कार्रवाई की गई है। वहीं पूरे मामले की जांच पटना के जोनल आईजी एनएच खां को सौंपी गई थी।