पटना पुलिस की कामयाबी,अगवा 9वीं के छात्र को छुड़ाया, एक करोड़ की मांगी गयी थी फिरौती

पटना : बिहार की राजधानी पटना से अगवा हुए नौंवी कक्षा के छात्र आरिफ जैद मल्लिक को पुलिस ने गर्दनीबाज इलाके से बरामद कर लिया है. छात्र को छोड़ने के एवज में एक करेाड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार होली मिशन स्‍कूल की 9वीं कक्षा का छात्र आरिफ जैद मल्लिक मंगलवार सुबह जब अपने घर से स्‍कूल बस पकड़ने के लिए जा रहा था, उसी दौरान अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था. बाद में छात्र को छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की गयी थी. घटना की सूचना पाकर एसएसपी मनुमहाराज के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कई जगह पर छापेमारी की. वारदात के दस घंटे के अंदर आरिफ को गर्दनीबाग से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरिफ जैद दानापुर गोला रोड स्थित होली मिशन स्कूल में 9वीं का छात्र है. मंगलवार सुबह सात बजे वह पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर से स्कूल बस पकड़ने जीडी मिश्रा पथ जा रहा था. इसी बीच किसी ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने आरिफ के परिजनों को फोन कर पहले डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी. फिर एक करोड़ की फिरौती मांगी. अपहरण और फिरौती की खबर को तत्काल जैद के पिता मो. आरिफ मल्लिक ने पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और एसएसपी को खबर दी थी. अपहरण की खबर मिलते ही पटना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर होटलों की तलाशी ली. गाड़ियों की चेकिंग भी की गयी. सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया था. जैद के पिता कुवैत में पेट्रोलियम कंपनी में काम करते थे और फिलहाल कुछ वर्षों से वे पटना में ही रह रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *