पटना: पानी-पानी हुई राजधानी, घर से निकलना हुआ मुश्किल

पटना-सावन शुरू होते ही शनिवार को इंद्रदेव मेहरबान हो गए। पूरे दिन हुई झमाझम बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। कई इलाके में जलजमाव होने से सड़कें झील में तब्दील हो गईं। गलियों व मोहल्लों में घुटने भर पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
इन इलाकों में जलजमाव
बारिश के चलते फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड, अशोक राजपथ, कंकड़बाग के कुछ सड़कों पर पानी जमा हो गया। स्टेशन रोड गोलंबर के चारों ओर पानी जमा होने से पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। भारी जलजमाव के चलते जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक जाने वाली सड़क पर छोटी कार के सीट के पास तक पानी घुस गया। इस दौरान पानी में फंसी एक गाड़ी बंद हो गई। लोगों ने धक्का देकर गाड़ी को किनारे किया। देर शाम तक यहां के जमे पानी में कोई कमी नहीं दिखी। एनसीसी अंचल के शास्त्री नगर नाला के आसपास, एजी कॉलोनी और विद्युत बोर्ड कॉलोनी में भी जलजमाव देखा गया। गर्दनीबाग के मछली गली, सरिस्ताबाग जवाहर नगर, सिपारा आदि मोहल्ले में कई घरों में पानी घुस गया। बारिश से बेउर ईलाके के महावीर कॉलोनी में भी भारी जलजमाव हो गया है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
रामलखन पथ की दुकानों में घुसा पानी
बारिश से कंकड़बाग की मुख्य सड़कों पर जलजमाव का असर ज्यादा नहीं रहा लेकिन मोहल्ले के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। अशोकनगर रोड नंबर तीन, रामलखन पथ, संजय नगर कॉलोनी, बिग्रहपुर, आरएमएस कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय के पीछे एलआईसी कॉलोनी में, काली मंदिर रोड, पीसी कॉलोनी में घुटने तक पानी जमा हो गया। रामलखनपथ में कई दुकानों में बारिश का पानी जमा हो गया। ट्रांसपोर्टनगर के कई घरों में पानी घुस गया। करबिगहिया पुल के नीचे सड़क के दोनों ओर, मीठापुर बस स्टैंड के पास, जक्कनपुर थाने से निफ्ट की ओर आनेवाली सड़क पर भी घुटने तक पानी जमा हो गया। पहले से ही जलजमाव झेल रहे खासमहल में अब लोगों के घरों में भी पानी भरने लगा है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
बेउर महावीर कॉलोनी के आईओसी पाइप लाइन रोड में जलजमाव
भारी बारिश के चलते बेउर महावीर कॉलोनी के आईओसी रोड में घुटना भर पानी जमा हो गया है। जिससे इलाके के लोगो को निकालना मुश्किल हो गया है । स्थानीय लोगो का आरोप है कि नगर निगम के लापरवाही के चलते ये जलजमाव हुआ है । लोगो के मुताबिक महावीर कॉलोनी स्थित नाले की सही ढंग से उड़ाही नही हुई जिसके कारण नाले का पानी आईओसी रोड में भर गया है । लोगो ने बिहार पत्रिका को बताया कि यह नाला पूरी तरह प्लास्टिक औ कचरा से जाम है जिसके चलते यह जलजमाव हुआ है । पानी भर जाने के कारण इलाके में जहरीले कीड़े मकोड़े का खतरा बढ़ गया है ।
बांकीपुर अंचल के कई मोहल्ले में जमा पानी
बांकीपुर अंचल में अशोक राजपथ पर पीरबहोर थाने से लेकर पीएमसीएच तक बारिश का पानी जमा हो गया। ठाकुरबाड़ी रोड, खजांची रोड और रमना रोड, लंगरटोली, सैदपुर रोड, मखनियां कुआं, चाईंटोला आदि मोहल्ले में भी हल्का जलजमाव रहा। लंगरटोली, बुद्धमूर्ति के पास भी जगह-जगह घुटने तक पानी जमा था। लोहानीपुल, जगतनारायण रोड की गलियों में जमे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
मुसल्ल्हपुर हाट और बाजार समिति का बुरा हाल
मुसल्लहपुर हाट, बाजार समिति और रामपुर नहर रोड के आसपास के मोहल्ले की स्थिति भी जलजमाव से काफी खराब हो गई है। दो दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी निकला नहीं था कि शनिवार की बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दीं। अब मोहल्ले में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा हो गया है। आसपास के नाला जाम होने से पानी नहीं निकल रहा है।
खुले सीवर से बढ़ी मुश्किलें
कंकड़बाग के गांधीनगर कॉलोनी से बुद्धा डेंटल कॉलेज की ओर जानेवाली सड़क-गली में खुले और ध्वस्त सिवर ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इन संपर्क गलियों में कई सिवर,मैनहोल ध्वस्त और खुले हैं। पानी जमा होने के कारण लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था। दोपहर में एक रिक्शा पलट गया। ऐसे कई सिवर,मैनहोल शहर के अलग-अलग हिस्से में हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना के कारण बन सकते हैं।
नाला उड़ाही की खुली पोल
बीआरजेपी के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार ने कहा कि जलनिकासी के लिए बीआरजेपी के संप हाउस पूरी तरह तैयार हैं। योगीपुर, सैदपुर, पहाड़ी के सभी पंप उच्च क्षमता के हैं। 100 से 150 मिमी. तक का पानी होने के बाद भी अगर संप हाउसों में पानी तेजी से आए तो चार से पांच घंटे में सड़कों से पानी निकल सकता है। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद संप हाउसों में पानी तेजी से नहीं पहुंच रहा है। कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल के लोग भी निगम द्वारा नाला उड़ाही में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *