पटना दक्षिण नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भजन संध्या एवम संम्मान समारोह का आयोजन

img-20170220-wa0017

आज पटना दक्षिण नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों की एक बैठक समिति के अध्यक्ष व भाजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में अशोक नगर में संपन्न हुयी | बैठक में आगामी 24 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अशोक नगर रोड न० 1 के पास भजन संध्या आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए संम्मान भी करने का निर्णय लिया गया | बैठक में कार्यक्रम की तयारी की समीक्षा भी की गयी |
समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बतया की समिति की स्थापना 1995  में की गयी थी जो अभी तक जनसमस्याओं के लिए अनवरत संघर्ष करती आ रही है | जिसके अंतरगत कंकरबाग में थाना को मान्यता , जल जमाव की स्थायी निदान हेतु मिनी सांप हाउस का निर्माण, सभी मुहल्लों में पार्क का निर्माण आदि सामिल है |

shiv

श्री अग्रवाल ने बतया की इस भजन संध्या में बिहार एवम बिहार के बाहर से भजन गायक को आमंत्रित किया गया है , वहीं सज्जा के लिए कलकत्ता से फूल सजाने वाले कलाकारों द्वारा अलौकिक शृंगार किया जायेगा |साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुछ लोगो को सम्म्मानित भी किया जायेगा |
इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, मनोज कुमार, जीतेन्द्र सिंह पिंटू, अजय सिंह, मनोज कुमार मुन्ना, मनीष बनेटिया, नरेश प्रसाद, दिनेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *