प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। गौरतलब है की वर्ष 2015 के 1 जुलाई को इस योजना की शरुआत की गयी थी।
इस उपलक्ष्य में भारत सरकार के अन्तर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स एवम् सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यरत सी एस सी ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के द्वारा पटना सहित पूरे राज्य में कई कार्यक्रम का आयोजित किये गए।
इसी क्रम में पटना के अशोक नगर के GIIT कैंपस में “डिजिटल इंडिया और आयुष्मान भारत पर एक चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम में सीएससी के राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि ने डिजिटल इंडिया पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज डिजिटल इंडिया का ही योगदान है कि गॉव गॉव तक लोग जागृत हो चुके हैं। आयुष्मान भारत समेत प्रधानमंत्री की विभिन्न लाभदायक योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। डिजिटल इंडिया योजना भारत के विकास में मील का पत्थर है। आयुष्मान भारत पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब बीमार पड़ता है, तो उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं। इलाज के आभाव में कई लोगो की जाने भी चली जाती हैं। भारत सरकार की इस योजना से कोई गरीब पैसे के आभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा।
इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के जिला प्रमुख और समाज सेवी राकेश यादव ने आयुष्मान भारत योजना से होने वाले लाभ और इसकी जरुरत क्यों पड़ी पर चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों का भी समुचित इलाज हो इसी मंशा को लेकर सरकार ने यह योजना चलायी है। इस योजना को जन जन तक पहुँचाने के लिए सी एस सी की टीम दिन रात मेहनत कर रही है।
दूसरी और पटना जिला वी एल ई सोसायटी के तत्वावधान में भी डिजिटल इंडिया दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पटना जिला पार्षद कुमारी प्रतिभा और सीएससी के बिहार राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि के साथ जिला समन्वयक अमित कुमार, मानवाधिकार संगठन के जिला प्रमुख राकेश यादव एवम मानस कपूर ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पटना बीआर सीएससी एसपीवी वीएलई सीएससी सोसाइटी की अध्यक्षा स्नेहा कुमारी के साथ, सीएससी वीएलई मुकेश, अमित, नवीन ने शपथ लिया कि डिजिटल इंडिया अभियान को जन जन तक पहचान है और सभी लोगो को इसके फायदे दिलाने का प्रयास करना है।
जिला पार्षद कुमारी प्रतिभा ने सी एस सी द्वारा संचालित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहंचाने में वी एल ई बंधुओं का बहुत बड़ा रोल है।
सी एस सी राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि ने कहा कि आने वाला समय डिजिटल युग कहा जा जाएगा जिससे इस देश मे डिजिटल क्रांति होगी।
उक्त अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अमित कुमार और आदिल नायर को सम्मानित भी किया गया।