पटना: गुरु रहमान के गुरुकुल ने फिर रचा इतिहास, BPSC के मुख्य परीक्षा में दर्जनों छात्र चयनित

(रिपोर्ट: अनूप नारायण सिंह)

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 56 वीं, 57 वीं, 58 वीं और 59वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है।रिजल्ट में कुल 736 अभ्यर्थियों को सफलता हासिल हुई है। 1914 परीक्षार्थियों के मुख्य लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा के आधार पर यह रिजल्ट जारी हुआ है। मेरिट लिस्ट के मुताबिक संजीव कुमार सज्जन 56-59वीं BPSC टॉपर रहे हैं जबकि दूसरे स्थान पर शाकंभरी और तीसरे स्थान पर अमित कुमार ने सफलता हासिल की है।
56 से 59 में BPSC के लिए वैकेंसी वर्ष 2014 में आई थी जबकि पीटी परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2015 को हुआ था। यानी करीब 4 साल लग गए रिजल्ट आने में। जानकारी के मुताबिक इसमें 182 वां स्थान हासिल करने वाली नवल किशोर दरोगा के पद से सीधे डीएसपी बन गए हैं। वर्तमान में दरोगा है और अब वह DSP रैंक के अधिकारी हो जाएंगे। नवल ,धीरज पांडे योगेन्द्र कुमार शगुफ्ता समेत के चर्चित अदम्या अदिति गुरुकुल के 2 दर्जन से ज्यादा छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वेद व कुराण के ज्ञाता डॉक्टर एम रहमान के इस गुरुकुल से पहले बिहार दारोगा मुख्य परीक्षा झारखंड दरोगा संघ लोक सेवा आयोग कर्मचारी चयन आयोग बिहार सिपाही अन्य राज्य संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में भी रिकॉर्ड तोड़ छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त हुई यादों की संस्थान में महज ₹11 की गुरु दक्षिणा में गरीब व असहाय छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है यह गुरुकुल पटना के नया टोला गोपाल मार्केट में है गुरुकुल के निदेशक शिक्षाविद मुन्ना जी है संस्थान गुरु डा एम रहमानके दिशा निर्देश पर संचालित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *