पटना : पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प होने पर कालेज परिसर में जमकर बमबाजी की गई। दोनों गुटों की ओर से पांच बम फोड़े गए। बमबाजी मिंटों एवं इकबाल छात्रावास के लड़कों ने की। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एसएसपी जितेन्द्र राणा स्वयं पहुंचे पटना कालेज। जांच पड़ताल की कर रहे निगरानी। कालेज प्रबंधन से पुलिस कर रही बातचीत। बमबाजी के बाद कालेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। एक छात्र आजाद बमबाजी में घायल हो गया है। इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया।
पटना कॉलेज : बमबाजी मिंटों एवं इकबाल छात्रावास के लड़कों ने की
